कभी लालू यादव के बलबूते राजनीति ही नहीं बल्कि पुरे बिहार में अपने बाहुबल का खौफ पैदा करने वाले साधू यादव जो की रिश्ते में लालू यादव के साले भी लगते हैं इस चुनाव में अपने जीजाजी से बगावत करने की ठान ली है. ऐसा लगता है की आजकल लालू जी ने अपनी श्रीमतीजी राबरी देवी जी से सलाह मशवरा लेना छोड़ दिया हैं नहीं तो सारी खुदाई एक तरफ और जोडू का भाई एक तरफ के मुहावरे के हिसाब से तो लालू जी अपने साले साहब को नाराज करने की सोच भी नहीं सकते थे.
Tuesday, March 17, 2009
घर का भेदी लंका डाह
Posted by वंदे मातरम at 11:38 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bhai mp to 543 hain, aap to bahut jyada chunane kee bat kar rahen hain, baki kaise aayengen. narayan narayan
ReplyDeleteआप सबको सुभकामनाओं और स्नेह भरी समीक्षा के लिए सहृदय धन्यवाद. हम सब को मिलकर हमारी राष्ट्रिय भाषा जो अब तक इन्टरनेट पर अपना सम्मान जनक स्थान नहीं बना पायी है, कार्य करते रहना चाहिए. तुम अगर साथ देने का वादा करो में उन्ही मस्त ब्लोग्स लिखता रहूँ.
ReplyDeleteआप सबको सुभकामनाओं और स्नेह भरी समीक्षा के लिए सहृदय धन्यवाद. हम सब को मिलकर हमारी राष्ट्रिय भाषा जो अब तक इन्टरनेट पर अपना सम्मान जनक स्थान नहीं बना पायी है, कार्य करते रहना चाहिए. तुम अगर साथ देने का वादा करो में उन्ही मस्त ब्लोग्स लिखता रहूँ.
ReplyDelete