कांग्रेस संचालित साझा सरकार के आखिर दिन धीरे धीरे नजदीक आ रहे हैं. आज उनका भारत के संसद में आखिरी दिन था. अगर हम उनके पांच सालों के उपलब्धियों का लेखा जोखा लें बहोत कुछ खाश देखने को नहीं मिलता है. लेकिन अगर हम पिछले कुछ दिनों को देखे तो कुछ खास बातें जरूर ही हमारी पलकों के सामने आती हैं:
Thursday, February 26, 2009
हम छोड़ चले हैं महफिल को...
Labels: Bharat, india general election 2009, last day of UPA
Posted by वंदे मातरम at 4:03 AM 0 comments
Monday, February 23, 2009
चुनाव के रणभूमि में खिलाड़ी, अभिनेता और जोकर सब मिलकर बजायेंगे जनतंत्र राग
अब जब की लालू यादव जी ने रेल बजट पेश कर दी है और प्रणब मुख़र्जी जी ने अंतरिम बजट लोकसभा में प्रस्तुत कर दी है, इस बात में कोई संदेह नही की २००९ की सामान्य चुनाब का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है.
सब लोग अपने तरफ़ से पुरजोड़ कोशीश कर रहे हैं की किस तरह से इस चुनाब में जीता जाए और फिर अगले पाँच सालों तक भारत की जनता का शागिर्द बनकर अपनी झोली बड़ी जाए.
इसमें कोई शक नही की भारत एक मजबूत प्रजातंत्र राष्ट्र है और इसकी बुनियाद काफी मजबूत है जिसे कोई आसानी से हिला नही सकता. मुझे तो इस बात पर काफी आश्चर्य होता है की अच्छे लोग राजनीती के मैदान में क्यों नही आ रहे हैं. साथ ही यह भी सोचने की बात है की कोई भी नेता, अभिनेता, हास्य अभिनेता, खिलाड़ी और अन्य लोग जो चुनाब लड़ने की बातें करते हैं सबसे पहले जनता को यह क्यों नही बताते हैं की वोह चुनाब जितने के बाद देश के लिए क्या और जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि क्यों चुने.
इस ब्लॉग के मध्यम से चुनाव से जुड़े हुए कुछ ऐसे मुद्दों और खबरों को आपतक लाने की कोशिश करता रहूँगा जिससे शायद अगले चुनाव तक आप मुझे भी अपना प्रतिनिधि चुनने के बारे में सोचना शुरू करदें और फिर में भी एक न्यूज़ आइटम बनकर यहीं कहीं आप से मिलूं.
अज़हरुद्दीन जी ने कांग्रेस ज्वाइन कर राजनीती में आने की अपनी मंशा जाहिर कर दी है, अब देखने वाली बात ये होगी की क्या वे क्रिकेट के मैदान की तरह राजनीती के मैदान में भी चौके और छक्के उडाएंगे या जगहंसाई करके फिर से एक बार पवेलियन लौट जायेंगे - देखते हैं ये राजनीति उन्हें किस मंजिल तक ले जाती है.
Labels: chunav, election, india general election 2009, laloo yadav, lalu yadav, raju srivastav, sanjay dutt, sanju baba
Posted by वंदे मातरम at 1:29 AM 1 comments